नोएडा: भाजपा नेता और नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह ने नॉएडा के सेक्टर 8 की झुग्गियों का दौरा किया और आर्थिक रूप से गरीब और जरूरतमंद बच्चों से मुलाकात की जो CSR के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क “कंप्यूटर लैब-गेटस्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस सेवा” में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
यह बेहतरीन “कंप्यूटर लैब-गेटस्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस सेवा” Indgo के द्वारा संचालित की जा रही है जो नॉएडा के विधायक श्री पंकज सिंह के प्रयासों से संभव हुआ है. इस पूरी तरह से वातानुकूलित बस में 21 कंप्यूटर लगे हुए हैं और एक मुख्य स्क्रीन भी लगी हुई है. इस प्रयास की सबसे खूबसूरत बात ये है कि यह बस प्रतिदिन अलग अलग जगहों पर जाकर आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देगी।
भाजपा के कुशल और युवा विधायक पंकज सिंह ने पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किया है. इनके मुख्य कार्य में से है – नॉएडा के सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों (जिनकी संख्या 85 है) का सी.एस.आर. के माध्यम से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इन सभी विद्यालयों को गोद लिया गया है. इन विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड से लेकर, RO वाटर, बैठने हेतु बेंच-डेस्क, टॉयलेट, पेंटिंग इत्यादि चीजों पर पुरे जोर के साथ काम किया जा रहा है.
इससे पहले भी नॉएडा के सफाई का हमेसा से देख रेख करते रहते हैं विधायक श्री पंकज सिंह। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने एक मुहीम चलाया था शहर में बिछे 300 किलोमीटर लम्बा चौड़ा नालों की सफाई करने का जिसे 15 जून तक खत्म करना था और नियत समय पर सारे नालों की सफाई कर दी गयी है.
कुछ दिनों पहले युवा विधायक ने ये ऐलान किया था कि नॉएडा में और भी जन स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही खोले जायेंगे जिसपर काम शुरू कर दिया गया है.
अगर इनके कामों को देखा जाए तो पंकज सिंह एक सक्रीय विधायक हैं. नॉएडा की शिक्षा को आगे बढ़ाना बेरोजगारी दूर करना इनका मुख्य लक्ष्य है. और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य भी बहुत तेजी से हो रहा है.
अगर बात करें “कंप्यूटर लैब-गेटस्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस सेवा” की तो ये आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए वरदान साबित होगी।
Leave a Comment